राजनांदगांव

कोरोना जांच के लिए बनाए गए दर्जनभर सेंटर
23-Dec-2023 3:14 PM
कोरोना जांच के लिए बनाए गए दर्जनभर सेंटर

 बार्डर में भी होगी जांच, सेंटरों के लिए जांच का लक्ष्य तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। ए वैरियंट के साथ कोरोना वायरस के देश में सक्रिय होने के बीच छत्तीसगढ़ के दो-तीन शहरों में आए ताजा मामलों को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने एक अलर्ट जारी कर दिया है। राजनांदगांव जिले में भी दर्जनभर कोरोना जांच सेंटर बनाए गए हैं।

महाराष्ट्र सीमा से जिले में दाखिल होने के दौरान भी जांच शुरू की गई है। वहीं राजनांदगांव शहर के तीन सेंटर व मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में भी कोविड जांच की जाएगी। इसके अलावा डोंगरगांव, डोंगरगढ़, सोमनी तथा घुमका में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच होगी।

 बताया जा रहा है कि प्रतिदिन जांच सेंटरों के लिए लक्ष्य भी तय किया गया है। छुरिया के पाटेकोहरा (बार्डर बेरियर), जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में क्रमश: 15-15 जांच का लक्ष्य तय किया गया है।

इसी तरह डोंगरगांव, डोंगरगढ़, सोमनी व घुमका में 10-10 तथा मोतीपुर, शंकरपुर व लखोली में बनाए गए जांच सेंटर में 5-5 कोविड की जांच होगी। राहत की बात है कि जिले में अब तक नए मामले सामने नहीं आए हैं। हालांकि बिलासपुर और रायपुर में कोरोना वायरस ने नए वैरियंट जेएन-1 के संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

राज्य शासन ने स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला हाईअलर्ट में है। सीएमएचओ एके बसोड लगातार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों और मैदानी स्टॉफ के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।


अन्य पोस्ट