राजनांदगांव

विस के ग्रामीण इलाके भी पहुंचे जितेन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। कांग्रेस नेता जितेंद्र उदय मुदलियार का जन्मदिन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों व अन्य नेताओं ने बधाई दी।
श्री मुदलियार नक्सल पीडि़त आदिवासी बच्चों के अलावा कई स्थानों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। मुदलियार के जन्मदिन पर ग्रामीण इलाकों में भी कार्यकर्ताओं ने आयोजन किए। इसके अलावा 21 दिसंबर को कांग्रेसियों ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सिंघोला, सोमनी, नवागांव में जितेंद्र मुदलियार का जन्मदिन मनाया। मुदलियार इन आयोजनों में शामिल हुए और सभी का अभिवादन करते आभार प्रकट किया। इससे पहले मुदलियार ने मां शीतला मंदिर में परिवार सहित पूजा-अर्चना की। वहीं कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस चौक में केक काटकर मुदलियार का जन्मदिन मनाया। ग्रामीण क्षेत्र से ढोढिय़ा सरपंच दिल्लू साहू के नेतृत्व में ग्रामीण लोगों ने मुदलियार से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इसी तरह सिंघोला में ललिता डोमार साहू और सरोज साहू के नेतृत्व में बड़ी तादाद में मौजूद महिलाओं के बीच पहुंचकर जितेंद्र मुदलियार ने केक काटा। इसी तरह सोमनी में टिंकू साहू और ललित कुमरे, नवागांव में मोहनीश धनकर और हेमचंद यादव एवं चिखली में लोकू यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भी मुदलियार का जन्मदिन मनाया। वहीं शंकरपुर में राजा चौहान, मनीष सावरकर व रॉबिन गॉटलिब सहित अन्य कांग्रेसियों, सिनेमा लाईन में वीआईपी जिम में नीरज कन्नौजे और उनके साथियों, 16 खोली में गोलू महानंद और धीरेंद्र जांगड़े के नेतृत्व में करण रांगड़े, प्रियांशु बघेल और उनके साथियों ने, दुर्गा चौक में कृष्ण देवगन एवं अज़हर बेग के नेतृत्व में आतिशबाजी, कुंआ चौक हाटबाजार के पास राज खान और साथियों ने मुदलियार के जन्मदिन का जश्न मनाया और उनका मुंह मीठा कर शुभकामनाएं दी।
नक्सल पीडि़त बच्चों के बीच काटा केक
जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार नक्सल पीडि़त आदिवासी बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने महेश नगर स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्चों से सुविधाओं और व्यवस्था के संबंध में भी बातचीत की और उनके साथ वक्त बिताया। इस मौके पर उन्होंने छात्रावास के बच्चों को खेल सामग्री भी बांटी।