राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के एक सराफा व्यापारी की कार पर साप्ताहिक बाजार से लौटने के दौरान गोली चलाने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम की है। अपने एक साथी और एक हेल्पर के साथ लौट रहे व्यापारी की कार पर पाटनखास पुलिस चौकी क्षेत्र के टाटेकसा क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है। मोहला-मानपुर एसपी रत्ना सिंह ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अं. चौकी शहर के रहने वाले सुरेश सोनी साप्ताहिक बाजार कर सोने-चांदी का व्यापार करते हैं। गुरुवार की शाम को वह वासड़ी बाजार करने के लिए गए हुए थे। उनके साथ दिलीप त्रिपाठी और हेल्पर बाबूलाल उमरे साथ में थे। बाजार के बाद जब तीनों कार से अं. चौकी लौट रहे, तकरीबन शाम 6 बजे टाटेकसा हाईस्कूल गौठान के पहले चौक में पहुंचे, उस दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
इस पर साथी दिलीप त्रिपाठी ने व्यापारी सुरेश सोनी को बताया कि उसके बांये कंधे के नीचे कुछ चोंट लगी है। गोली की आवाज सुनकर तीनों दहशत में आ गए। घटनास्थल से कुछ दूर जाने पर कार की जांच। जिसमें कार के सामने दरवाजे के हेंडल के पास छेद नजर आया। व्यापारी ने अपने हेल्पर बाबूलाल उमरे को उसके गांव टाटेकसा चौक में छोड़ा फिर अपने साथी दिलीप के साथ अं. चौकी आ गया। अगले दिन शुक्रवार को वारदात की जानकारी व्यापारी ने पुलिस को दी।
इस संबंध में अं. चौकी थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रारंभिक जांच में भरमार बंदूक से फायरिंग की पुष्टि हुई है। व्यापारी की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना से मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिले के व्यापारियों में डर पैदा हो गया है। कारण यह है कि इस इलाके के व्यापारी बाजार-हाट के भरोसे ही बिजनेस करते हैं। साप्ताहिक बाजारों में व्यापारियों की आवाजाही रहती है। नक्सल क्षेत्र होने के कारण पुलिस के सामने सुरक्षा की चुनौती खड़ी हो गई है। घटना को नक्सली हरकत से जोडऩे के साथ पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।