राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी पुलिस विभाग द्वारा लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन औंधी के ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले की पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम एवं विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औंधी निरीक्षक देवेंद्र दर्रो, यातायात प्रभारी सउनि शेषनारायण देवांगन एवं परिवहन सुविधा केंद्र के संचालक लोकेश बघेल की टीम द्वारा लर्निंग लाइसेंस शिविर के माध्यम से ग्राम औंधी के पंचायत भवन में आम नागरिकों को कुल 200 लर्निंग लाइसेंस से लाभान्वित किया गया। साथ ही सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया। जिससे सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करें और स्वयं भी सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।