राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 दिसंबर। श्री सांई मंदिर जनता कालोनी वार्ड क्र. 31 में श्रीराम मंदिर स्थापना गृह संपर्क अभियान की बैठक संपन्न हुई। इसमें प्रमुख रूप से सह-संयोजक कमल सोनी और सह-संयोजक अंकित खंडेलवाल शामिल थे।
सह-संयोजक कमल सोनी ने कहा कि 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का स्थापना होने वाला है। हम सबके लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि 500 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति ने अपना अंशदान दिया है। अयोध्या राम मंदिर से आमंत्रित किया हुआ अक्षत चावल और आमंत्रण पत्र, साथ में रामजी की फोटो प्रत्येक परिवार में पहुंचाना है। यह अभियान 15 जनवरी तक पूर्ण करना है, उस दिन दीपावली मनाना है, प्रत्येक घर में 11 दीये जलाना है, तोरण सजाना है, रंगोली बनाना है और पटाखे फोडऩा है।
श्री सोनी ने कहा कि एक कल 21 दिसंबर को मातृशक्ति द्वारा श्रीराम मंदिर से आए आमंत्रित 108 अक्षत कलश यात्रा महावीर चौक दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर दोपहर 2 बजे से निकाली जाएगी।
प्रत्येक बस्ती से मातृ शक्तियों की सहभागिता निश्चित हो।
बैठक में बस्ती टोली का गठन किया गया। जिसमें आशीष प्रजापति, मिथिलेश्वरी वैष्णव, उत्तर निषाद, संध्या चक्रवर्ती, साधना तिवारी, सुषमा श्रीवास्तव, सविता बाजपेई, सुषमा बाजपेई, लता पांडेय, अनिल शर्मा, भावेश दुबे, प्रशांत साहू, संतोष खंडेलवाल, पुष्पा साहू आदि शामिल हैं। बैठक में बड़ी संख्या में माताएं-बहने एवं युवा साथी उपस्थित रहे।