राजनांदगांव

श्रीराम जी का चतुर्थी कार्यक्रम
20-Dec-2023 3:41 PM
श्रीराम जी का चतुर्थी कार्यक्रम

राजनांदगांव, 20 दिसंबर। श्रीगणेश मंदिर मिथिलाधाम मौनीबाबा आश्रम में बुधवार को महिला मंडल द्वारा धूमधाम से श्रीराम जी का चौठारी (चतुर्थी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। महिला मंडली द्वारा गीत नाद, विवाह गीत  एवं श्रीराम जानकी विवाह उत्सव से संबंधित भजन-कीर्तन किया गया
 


अन्य पोस्ट