राजनांदगांव

मेडिकल रिप्रजेंटेटिव यूनियन का धरना
20-Dec-2023 3:31 PM
मेडिकल रिप्रजेंटेटिव यूनियन का धरना

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिलेभर के एमआर प्रदर्शन में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर।
जिलेभर के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) यूनियन ने बुधवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय ईमाम चौक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे जिलेभर के दवा प्रतिनिधियों ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ धरना दिया। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते एमआर व्यवहारिक परेशानी से जूझ रहे हैं। दवाईयों से जीएसटी हटाने की मांग करते यूनियन ने कहा कि इससे आम आदमी को महंगे दर पर दवाई खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है। 28 फीसदी जीएसटी आम लोगों के लिए बेहद ही भारी पड़ रहा है। 

यूनियन ने प्राईवेट तथा सरकारी अस्पतालों में बेरोकटोक आवाजाही की भी मांग की है, ताकि चिकित्सकों से दवाईयों के संबंध में व्यापक चर्चा में आसानी हो। एमआर यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि अलग-अलग कंपनियों द्वारा एमआर से काम कराने के लिए टाईमिंग में बदलाव किया गया। जिसमें सुधार होना जरूरी है। इसके अलावा सेल्स प्रमोशन एम्प्लाईज एक्ट को समविभाग के अंतर्गत  रखा जाए, इसे खत्म न किया जाए। देशभर में एक लाख से ज्यादा मेडिकल रिप्रजेंटेटिव हैं। मांग पूरी नहीं होने पर यूनियन ने आगे धरना प्रदर्शन को तेज करने की चेतावनी दी है। 
 


अन्य पोस्ट