राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 दिसंबर। घर और मंदिर में चोरी करने वाले फरार नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पुलिस ने पकडक़र बाल न्यायालय में भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 6 जून 2023 को रोड अतरिया निवासी लल्लाराम रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5-6 जून की दरम्यानी रात को बंजारी माता मंदिर रोड अतरिया से अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर का कलश एवं घंटा व दानपेटी में रखे नगदी रकम 1120 रुपए को चोरी कर ले गया है। वहीं 24 जून को गंडई क्षेत्र के मरदकठेरा निवासी जलभरत जंघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23-24 जून की दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा उसके घर ग्राम धोधा से गोदरेज में रखे 15 हजार रुपए को चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से टीम तैयार कर पूर्व में ग्राम रोड अतरिया बंजारी माता मंदिर एवं ग्राम धोधा प्रार्थी के घर में चोरी करने वाले अपचारी बालक को पकडक़र उससे चोरी के समान बरामद कर बाल न्यायालय में पेश किया गया है।