राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। सब्जी बाजार छुईखदान, देशी शराब भ_ी छुईखदान एवं थाना खैरागढ़ के इतवारी बाजार से 4 मोटर साइकिल की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 4 मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले द्वारा जिला के थाना क्षेत्रों में हुए मोटर साइकिल चोरी को गंभीरता से लेते चोरी की घटना पर अंकुश लगाने, चोरी गई मोटर साइकिलों को बरामद कर आरोपियों को गिरफतार करने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में लगातार संदिग्ध वाहनों की चोकिंग की जा रही थी। जिससे अलग-अलग लोगों से वाहनों एवं वाहन कागजात के संबंध में पूछताछ किया जा रहा था।
इस दौरान कुछ संदेही व्यक्ति एवं चोरी गई मोटर साइकिल के संबंध में जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर संदेही चंद्रकांत उर्फ गुलठू यादव23 वर्ष निवासी डोकराभाठा थाना छुईखदान को हिरासत में लेकर चोरी की मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ किया गया, मनोवैज्ञानिक ढंग एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही चंद्रकांत यादव ने अपना शौक पूरा करने सब्जी बाजार छुईखदान, देशी शराब भ_ी छुईखदान एवं थाना खैरागढ़ के इतवारी बाजार से 4 मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के मेमोरंडम कथन के अनुसार थाना छुईखदान एवं थाना खैरागढ़ क्षेत्र से चोरी किए 4 मोटर साइकिल कीमती लगभग दो लाख रुपए को आरोपी से जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से धारा 41(1़4) जाफौ एवं धारा 379, भादसं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।