राजनांदगांव

राजनांदगांव हॉकी लीग : बालक वर्ग के मुकाबलों का उद्घाटन
20-Dec-2023 3:13 PM
राजनांदगांव हॉकी लीग : बालक वर्ग के मुकाबलों का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 दिसंबर। हॉकी अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग में बालक वर्ग की स्पर्धा का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने इसका शुभारंभ करते कहा कि रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी की यह पहल हॉकी की नर्सरी में खेल को ऊंचे स्तर तक लेकर जा रही है। शहर के बच्चों को मौका मिल रहा है कि वे ग्रास रुट पर अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे खिलाडिय़ों से खेल की तकनीक सीखकर अपना हुनर निखार पा रहे हैं।

स्पर्धा के उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शरद खंडेलवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। खिलाडिय़ों के लिए काफी कुछ सीखने का ये एक बड़ा अवसर साबित होता है। समाजसेवी ललित भंसाली ने कहा कि यह एक बेहतर प्रयास है। जिसकी सराहना होनी चाहिए।  छग हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें भी खेलों को बढ़ावा देने बड़े स्तर की योजनाएं संचालित कर रही है। हॉकी एसोसिएशन भी इसमें अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा है। यहां के खिलाडिय़ों को भी मौके मिल रहा है।  प्रतियोगिता में छग पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान, मार्चपास्ट में धुन बजाकर अपनी सहभागिता दी। जबकि एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट किया।

स्पर्धा के उद्घाटन में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में  वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी नरेश डाकलिया, भूषण साव, समाजसेवी ललित भंसाली, शरद खंडेलवाल, डॉ. अनिमेष गांधी, छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी,   अनूप श्रीवास्तव, कुमार स्वामी, अजय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध गांधी, शैंकी बग्गा, विवेक गुप्ता, रणविजय प्रताप सिंह, अतुल चोपड़ा, मयंक श्रीवास्तव, पंकज खंडेलवाल, विशाल सिंह परिहार, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, रोहित भदौरिया, अक्षय गायकवाड़, सरफराज, सविता तिवारी, सृष्टि शर्मा, अनिता राव, अर्चना तिवारी व मनीता राव मौजूद रही।


अन्य पोस्ट