राजनांदगांव

नांदगांव मंडी में सचिव की कार्यप्रणाली विवादों में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। बसंतपुर स्थित नवीन कृषि उपज मंंडी के सचिव सुरेश चौरे के खिलाफ कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है। भार साधक अधिकारी के नाम पत्र लिखकर तत्काल व्यापारियों ने सचिव को हटाने की मांग की है।
व्यापारियों का आरोप है कि मंडी सचिव का रवैया असहयोगात्मक रहा है, वहीं उनके बर्ताव से भी लोग आहत थे। ऐसे में व्यापारियों ने मंडी में एक दिन काम बंद कर विरोध करने का ऐलान किया है। इसी के चलते बुधवार को मंडी में कामकाज ठप रहा। सचिव को हटाने के लिए अल्टीमेटम व्यापारियों द्वारा दिया गया है।
इस संबंध में सचिव चौरे ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि वह मीटिंग में व्यस्त हैं। इस संबंध में जानकारी बाद में देंगे। मिली जानकारी के अनुसार व्यापारियों का कहना है कि मंडी सचिव की अनुपस्थिति के कारण मंडी में खरीदी-बिक्री प्रभावित हो रही है। अनुज्ञा बुक तथा लाईसेंस के नवीनीकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। बार-बार ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी मंडी सचिव द्वारा जानबूझकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। मंडी सचिव को नहीं हटाया गया तो अनिश्चितकाल के लिए मंडी को बंद करने का अल्टीमेटम भी व्यापारियों ने दिया है।
इधर मंडी सचिव की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारियों द्वारा नाराजगी जाहिर करने पर मंडी में लंबे समय से कार्यरत हमाल, रेजा व कांटा संघ के पदाधिकारियों ने अपना पूर्ण समर्थन जताया है।