राजनांदगांव

श्रेयांस ने बनाए 60 रन, मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
19-Dec-2023 3:50 PM
श्रेयांस ने बनाए 60 रन,  मिला मैन ऑफ द मैच  का खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 दिसंबर। राजनांदगांव क्रिकेट एकेडमी और दुर्ग डीसीए के मध्य 30-30 ओवर का एक दिवसीय मैच पं. रविशंकर स्टेडियम में फुल टर्फ विकेट मैच खेला गया। टॉस जीतकर दुर्ग की टीम पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।

ओपनिंग जोड़ी में वेदांत पांडे एवं चंद्रहास ने पहला विकेट 60 रन के योग पर गिरा। चंद्रहांस ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं वेदांत पांडे 46 रन्र अमिताफ 7, जतिन 15 व श्रीकांत 9 रन बनाए। पूरी टीम 30 ओवर खेलकर 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए। आरसीए की ओर से गेंदबाजी करते महिला क्रिकेटर तनिष्का जोशी 1 विकेट, राष्ट्रपाल रामटेके 1 विकेट, याबेश अमोली 1 विकेट, युगांत कुलदीप 1 विकेट, 3 रन आऊट हुए। लक्ष्य का पीछा करते आरसीए की ओपनिंग जोड़ी श्रेयांस सांडेकर-संयंम भांडेकर। पहला विकेट 5 रन के योग पर संयंम भांडेकर 5 रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के साझेदारी में अब्रहाम अमोली एवं श्रेयांस सांडेकर दोनों ने 73 रन की पारी खेली। क्रमश: श्रेयांस सांडेकर 60 रन, अब्राहम अमोली 30, याबेश अमोली 10 रन बनाए। मैच के दौरान अब्राहम अमोली एवं श्रेयांस सांडेकर को रिटायर्डहेड कराकर वापस मैदान के बाहर बुलाया गया। अंत में जोया खान और नोबल चतुर्वेदी मैदान में भेजा गया।

 मैच के अंत में महिला क्रिकेटर जोया खान ने दो रन बनाकर विजयी सांठ लगाई। इस प्रकार आरसीए ने 4 विकेट खोकर 144 रन का लक्ष्य 25 ओवर में पूरा कर लिया गया। मैच के अम्पायर दुर्ग के प्रतीक एवं तुुषार थे। उक्त जानकारी आरसीए के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।


अन्य पोस्ट