राजनांदगांव

गुरू घासीदास की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
19-Dec-2023 3:46 PM
गुरू घासीदास की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

राजनांदगांव, 19 दिसंबर। जिला सतनामी सेवा समिति द्वारा गत् दिनों बाबा गुरूघासीदास की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें  बाबा गुरूघासीदास के जीवन चरित्र पर आधारित स्वचलित झांकी, पंथी नृत्य, डीजे और सात श्वेत ध्वजाधारी की अगुवाई में सतनाम धर्म के प्रवर्तक परमपूज्य गुरूघासीदास बाबा की जयंती को नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर समाज के धनेश पाटिला, सूर्य कुमार खिलारी, रामजी भारती, शोभाराम बघेल,  हर्षित स्वामी बघेल, डॉ. प्रकाश खंूटे, डॉ. माधुरी खूंटे,  क्रांति बंजारे, अजय मारकंडे, गिरजू देशलहरा, मनहरण लहरे,  फगुवाराम, किशन कुर्रे, रूपदास खरे, सुुंदरलाल चतुर्वेदी, कृष्णा रात्रे, कुमदास जोशी, प्रेमलाल महिलकर  आदि शामिल रहे। 18 दिसंबर को सतनाम भवन में गुरूगद्दी की महाआरती एवं ध्वजारोहण जिला सतनामी समिति के अध्यक्ष सूर्यकुमार खिलारी ने ससामाजिक बंधुओं के सहयोग से ध्वजारोहण,  पूजा अर्चना का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री खिलारी ने कहा हम सबका दायित्व है कि हमारा समाज और अधिक शिक्षित और सशक्त कैसे हो। इस पर समाज के बुद्धजीवी, युवाए महिला और छात्राओं को विचार मंथन और कार्य करना चाहिए। शोभायात्रा में  कन्या छात्रावास की छात्राओं ने विशेष योगदान दिया। उक्त जानकारी  जिला मीडिया प्रभारी तामेश्वर बंजारे ने दी। 
 


अन्य पोस्ट