राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। समाजसेवी महिलाओं द्वारा शहर में तीन दिवसीय भव्य श्रीकृष्ण लीला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी शारदा तिवारी के नेतृत्व में कस्तूरबा भवन में गत् दिनों समाजसेवी महिलाओं की बैठक रखी गई। जिसमें आगामी 29, 30 व 31 दिसंबर को शहर में भव्य श्रीकृष्ण लीला महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
कस्तूरबा महिला मंडल की संरक्षक शारदा तिवारी ने बताया कि वर्तमान में मां महालक्ष्मी पूजन का पुनित अगहन माह चल रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि महीनों में मैं अगहन (मार्गशीर्ष) माह हूं, ऐसे पुनित माह में भगवान श्रीकृष्ण का लीला महोत्सव शुभ एवं मंगलमयता प्रदान करने वाला है।
इस दौरान श्रीमती तिवारी, अलका जानी, आशा गुप्ता, किरण अग्रवाल, उमा रुंगटा, अनुराधा लोहिया, अनिता जैन, साधना तिवारी, माया अग्रवाल, संगीता शुक्ला, शोभा चोपड़ा, अर्चना दास, नियामत हुड्डा, कांति मौर्य, राखी श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, विमला लोहिया, सीमा दीक्षित, पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि शहर की समस्त समाजसेवी महिलाओं के तत्वावधान में श्री युगल उपासक उत्सव मंडल द्वारा आयोजित किए जा रहे इस भव्य आयोजन में कथावाचन वृंदावन से रासाचार्य गिरिराज जी महराज पधार रहे हैं।