राजनांदगांव

मिति ने बैठक लेकर बनाई रणनीति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। शहर में इन दिनों राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह जो आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर के रूप में पूरी दुनिया को मिलने जा रहा है, के प्रति शहर में उत्साह का माहौल है। राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों को 21 बस्ती में बांटकर संपर्क अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
बीते दिनों वार्ड नं. 26, 27 एवं 28 के बस्ती की बैठक सत्यनारायण धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में बस्ती के सनातनी भाई-बहनें बड़ी संख्या में शामिल थे। बैठक लेने बस्ती के वरिष्ठ सदस्य खूबचंद पारख, विष्णु लोहिया, राधेश्याम गुप्ता, अशोक लोहिया, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, समरसता अभियान के संयोजक विष्णु साव, नंदू साहू, समिति के जिला सहसंयोजक प्रशांत सोनी, समिति के नगर संयोजक योगेश बागड़ी, नगर के सहसंयोजक कमल सोनी ने बस्ती के उपस्थित सनातनियों से 22 जनवरी को श्री रामजी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य रूप से मनाने समिति के विचारों को बस्ती प्रमुखों के संग रखा।
समिति ने उपस्थित सनातनियों को बताया कि अयोध्या से श्रीराम के चरण कदमों से मंत्रोचारित अक्षत राजनांदगांव शहर में आ चुके हैं। इन अक्षतों को महावीर चौक हनुमान मंदिर में विधि-विधान के साथ संजोकर रखे दिए गए हैं। आगामी 21 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से इन मंत्रोचारिताक्षतों को 108 कलश में रखकर महावीर चौक हनुमान मंदिर से एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यात्रा की समाप्ति पर इन पूज्य कलशों को खंड, मंडल एवं बस्तियां में भेजे जाएंगे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीला-लाल वस्त्र धारण कर रामजी की आराधना करते अपने सिर पर रखकर यात्रा संपन्न करेंगी। यात्रा की समाप्ति गुरुद्वारा में कलशों को स्थापित कर वहीं से वितरण कार्य किया जाएगा। भव्य कलश शोभायात्रा महावीर चौक हनुमान मंदिर से निकलकर जयस्तंभ चौक, जूनीहटरी, गुडाखू लाइन, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक होते हुए गुरुद्वारा में समाप्त होगी।
दर्शन करने करना है आमंत्रित
बैठक में तीनों वार्डों के सनातनियों से अनुरोध किया गया है कि वह बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मंत्रोचारित अक्षतों से भरे कलशों को लेकर सत्यनारायण मंदिर कामठी लाइन में लाकर विधि-विधान से भजन कीर्तन करते स्थापित करेंगे। तत्पश्चात इसमें और अक्षत मिलाकर विधि-विधान से अयोध्या से आए इन पवित्र अक्षतों के साथ भगवान श्री रामजी के चित्र एवं अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र के साथ समस्त सनातनियों को घर-घर जाकर 27 फरवरी के पश्चात अयोध्या में बने भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर का दर्शन करने आमंत्रित करना है।
एक बार फिर मनाएं दिवाली
समिति के सदस्यों ने बस्ती के सनातनियों से अनुरोध किया है कि 22 जनवरी को मंदिर में पूजा-पाठ कर सुबह 9 बजे से इक_े हो जाना है एवं 11 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित 5 वर्षीय रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखना है । 22 जनवरी को ही समस्त सनातनी अपने घरों में प्रकाश करें, लाइटिंग करें, कम से कम 11 दीये जलाएं एवं अपने घर के आगे रंगोली बनाकर फिर से एक बार दिवाली दिवाली मनाएं। 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद सनातनियों को मिल रहे भगवान रामलला के इस भव्य मंदिर की खुशियों को पटाखे फोड़ आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाई देते शानदार रूप से मनाएं। अगले एक माह तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को भव्य रूप से मनाने उपरोक्त वरिष्ठ साथियों के मार्गदर्शन में एक बस्ती समिति बनाई गई है।
मिथलेश बने संयोजक
सर्व समिति से इस समिति में मिथिलेश शर्मा को संयोजक बनाया गया है। बैठक में सहसंयोजक के रूप में शरद सिन्हा व रानू जैन, सहसंयोजिका मंजू यादव, मंजू वर्मा, सदस्य के रूप में विष्णु अग्रवाल, अभिषेक सेन, संदीप सोनी, नादान सेन, राहुल अग्रवाल, सौरभ खंडेलवाल, हर्ष अग्रवाल, राहुल जायसवाल, रोहित औवचट, रवि साहू, महेश साकुरे, जुगल शर्मा, राजेश बिसने, कमलेश औवचट, प्रतीक गढेवाल, दीपक सिन्हा, शैलेंद्र अवचट सहित बस्ती के अन्य सदस्य उपस्थित थे।