राजनांदगांव

जहां हजार से अधिक मतदाता वहां बनेंगे नए बूथ
15-Dec-2023 3:20 PM
जहां हजार से अधिक मतदाता वहां बनेंगे नए बूथ

 लोस चुनाव में बढ़ेगी बूथों की संख्या, प्रशासनिक तैयारी शुरू 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
विधानसभा चुनाव निपटते ही अब लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में बूथों में मतदाताओं की तादाद को लेकर पड़ताल की जा रही है। नए सर्कुलर में हजार से ज्यादा मतदाता वाले स्थानों को चिन्हांकित करने का काम शुरू किया गया है। इसके पीछे हजार मतदाता वाले जगहों में नए बूथ खोलने की तैयारी है।  2024 के लोकसभा चुनाव में नए मतदाता भी वोट डालेंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान 1500 मतदाता वाले क्षेत्रों में नए बूथ खोले गए थे। इसकी तादाद अब कम कर दी गई है। यानी हजार मतदाताओं को अब नया बूथ मिलेगा। कुछ बूथ ऐसे रहे, जहां मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण विधानसभा चुनाव में देर रात तक वोट डालने के लिए कतार लगी रही। ऐसी स्थिति के कारण कई मतदाता बिना वोट डाले घर लौट गए। इस अव्यवस्था का हल ढूंढते हुए निर्वाचन आयोग हजार मतदाताओं को नया बूथ में वोट डालने की व्यवस्था में जुटा हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टर को लोकसभा चुनाव की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

इधर विभागीय अफसरों का कहना है कि आगामी 8 फरवरी 2024 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। 6 जनवरी से दावा-आपत्तियां ली जाएगी, जो 22 जनवरी तक चलेगी। दावा-आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी तक कर लिया जाएगा। मतदाताओं को जोडऩे भी अभियान चलाया जाएगा, ताकि नए मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में वोट डालने का मौका मिल सके। इस संबंध में जिला उप निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा का कहना है कि 21 दिसंबर तक बूथों को व्यवस्थित करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बूथों को चिन्हांकित कर लिया गया है, जहां एक हजार से ज्यादा वोटर हैं। 
ऐसे 78 बूथ हैं, जिनमें नए सिरे से केंद्र बनाकर एक लिमिट तय कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया में 78 बूथ प्रभावित हो सकते हैं। 
 


अन्य पोस्ट