राजनांदगांव

डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन सर्वे व अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए रेल मंत्री ने दिए निर्देश - सांसद
15-Dec-2023 3:19 PM
डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन सर्वे व अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए रेल मंत्री ने दिए निर्देश - सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
सांसद सांसद संतोष पांडेय ने गुरुवार को डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाईन की शीघ्र स्वीकृति व कार्रवाई के लिए रेल मंत्री से मुलाकात की, जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

उल्लेखनीय है कि रेलवे लाइन के विकास हेतु भू-अधिग्रहण, राज्यांश हेतु स्थानीय प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, किन्तु  पांच वर्ष से प्रदेश की कांग्रेस सरकार उदासीन बनी रही। फलस्वरुप रेल मंत्रालय से सर्वे व प्रारंभिक कार्य हेतु प्राप्त 500 करोड़ में से एक धेला भी सरकार ने खर्च नहीं किया। उदासीनता और कर्तव्यहीनता का उदाहरण देखिए कि रेलवे के अधिकारियों के विरुद्ध सरकार ने स्थानीय नागरिकों को आगे कर प्रगति के पथ पर रोड़े  अटकाने में कोई भी कमी नहीं की तथा तथ्यहीन और अप्रासंगिक मांगों को बढ़ावा दिया। समस्त बिंदुओं से अवगत कराने पर रेल मंत्री ने सांसद पांडे को आश्वस्त किया कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की उन्नति व विकास हेतु किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही सांसद पांडेय ने बिलासपुर से जोधपुर तक चलने वाली ट्रेन भगत की कोठी (18243-44) एवं बिलासपुर से नागपुर के मध्य चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन (20825-26) का डोंगरगढ़ में ठहराव एवं पूरी-गांधीधाम (22973-74) व पूरी-अजमेर (18421-22) का राजनांदगांव में ठहराव हेतु मांग पत्र सौंपा, जिस पर मंत्री ने परीक्षण कर ठहराव की अवश्यक व्यस्व्था करने आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट