राजनांदगांव
मेयर ने अफसरों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने गुरुवार को अपने कक्ष में तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर सभी अधिकारियों से स्वीकृत कार्य प्रारंभ करने तथा शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने वार्डों के लिए स्वीकृत 10-10 लाख के निर्माण कार्यों की प्रगति के अलावा अन्य कार्यों की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके एवं कामना सिंह यादव ने अपने अपने प्रभारित वार्ड के कार्यों की जानकारी देते कहा कि अधिकांश वार्डों में कार्य प्रगति पर है, कुछ वार्डों में कार्य प्रारंभ किया जाना है।
महापौर ने कहा कि प्रगतिरत कार्यों में तेजी लाएं एवं अप्रारंभ कार्य तत्काल प्रारंभ करें, ठेकेदारों को सभी कार्य प्रारंभ करने निर्देशित करें, जो ठेकेदार लंबे समय से काम चालू नहीं कर रहे हंै, उन्हें नोटिस जारी करें तथा 3 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ कराएं। डामरीकरण एवं पेंचवर्क के शेष कार्य प्रारंभ करें, महापौर एवं पार्षद निधि तथा सांसद, विधायक निधि से स्वीकृत कार्य प्रारंभ कराएं तथा चल रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराएं।
उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की निविदा जारी नहीं हुई है, उनकी जल्द निविदा जारी करें, शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि शेष कार्यों के लिए राशि आबंटित हो सके। उन्होंने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत चल रहे मुक्तिधाम, उद्यान, तालाब सौंदर्यीकरण तथा चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने एवं शेष वार्डो के कार्य के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नाला निर्माण के संबंध में जानकारी लेकर जहॉ नाला निर्माण चालू नहीं हुआ है, संबंधित ठेकेदार से सम्पर्क कर काम चालू कराने, मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत स्वीकृत सामाजिक भवनों के प्रगति की जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्य प्रारंभ करने तथा मोहारा मेला स्थल सौंदर्यीकरण की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं से कहा कि अपने-अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे निर्माण कार्यों की सतत मानिटरिंग करे और स्वीकृत कार्य जल्द प्रांरभ कराए। बैठक में सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व पिंकी खाती, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित उप अभियंतागण तथा विभागीय लिपिक उपस्थित थे।