राजनांदगांव
.jpg)
चालक फरार, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भडक़ उठा और चक्काजाम शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम रूपाकाठी निवासी केशव यादव के रूप में की गई। बताया जाता है कि केशव ग्राम अर्जुनी में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। गुरुवार दोपहर लगभग 2.30 बजे सडक़ किनारे अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान राजनांदगांव से डोंगरगांव की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को लेकर कुछ अशोभनीय टिप्पणी कर दी और बिना पंचनामा किए शव को घटनास्थल से उठा लिया। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश भडक़ उठा और उन्होंने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया, जो देर रात तक जारी रहा। बताया जा रहा है कि चक्काजाम की सूचना के बाद मौके पर एसडीएम तथा तहसीलदार व पुलिस टीम पहुंची थी। उन्होंने चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को समझाईश देने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। फिलहाल ग्रामीण मौके पर डटे रहे। इस बीच मुख्य मार्ग पर चक्काजाम होने से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
बाइक पेड़ से टकराने से एक की मौत
खैरागढ़ जिले के गातापार क्षेत्र में घूमने गए बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कलारखपरी निवासी यशवंत कुंजाम 2 वर्ष और अजीत रजक 24 अपने मित्र से मिलने भावे गए थे। वहां से वापसी के दौरान ग्राम मलैदा स्थित कैंप के पास अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड से टकरा गए। बाइक की रफ्तार तेज थी। चालक यशवंत बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे पेड़ से टकरा गया। घटना बुधवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। मृतक यशवंत राजमिस्त्री का काम करता था। सूचना पर गातापार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजा, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। वहीं एक अन्य सवार को मामूली चोंटे आई है। उसका इलाज जारी है।