राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में यूनिसेफ द्वारा सीएसएएम अंतर्गत कुपोषण को दूर करने के लिए समुदाय का व्यवहार परिवर्तन करने के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरेट सभागार में किया गया। कलेक्टर ने एम्स एवं यूनिसेफ के साथ मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा, राष्ट्रीय स्काउट गाइड, पिरामल फाऊंडेशन एवं महिला बाल विकास विभाग को कुपोषण दूर करने हेतु संयुक्त रूप से प्रयास कर समुदाय को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्यशाला में दिए गए निर्देश व सुझाव को छत्तीसगढ़ी व गोंडी भाषा में स्थानीय समुदाय को समझने कहा गया। ग्राम में व्याप्त रूढि़वादी परंपरा को दूर करने में सरकारी विभागों के साथ-साथ यूनिसेफ एवं समाज सेवी संस्था भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
यूनिसेफ के राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों ने उपस्थित सभी विभागों के प्रतिनिधियों को ग्राम स्तर पर समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में स्वयं सेवकों की भूमिका बढ़ाने एवं कुपोषण जैसे गंभीर विषय पर जनजागरूकता के माध्यम से कार्य करने की प्रेरणा दी गई। साथ ही आगामी तीन माह की कार्ययोजना तैयार करने के लिए मार्गदर्शन किया। प्रचार-प्रसार सामग्री भी तैयार कर समुदाय एवं शिशुवती माताओं को वितरित करने के निर्देश दिए गए। आकांक्षी जिले के चौकी ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर द्वारा स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।