राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। शहर की मेधावी छात्रा सोनालिका रूचंदानी का यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा 2022 में चयन के पश्चात भारत सरकार द्वारा भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में चयन होने पर सिंधी समाज में हर्ष की लहर छा गई। ज्ञात हो कि पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष चंदन वंदना रूचंदानी की सुपुत्री सोनालिका रुचंदानी शुरू से ही मेधावी रही है। रॉयल किड्स स्कूल में अपनी पढ़ाई करने वाली सोनालिका ने कई अवसरों पर अपनी उत्कृष्ट क्षमता का परिचय दिया है। सोनालिका यूपीएससी की तैयारी में लंबे समय से लगी हुई थी, उनके अथक अनवरत मेहनत के कारण उनका चयन भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में हुआ।
ज्ञात हो कि मोदी सरकार ने रेलवे में भी उच्च पदों पर यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा को अनिवार्य कर दिया है। जिसके कारण उच्च शिक्षा एवं गोल्ड मेडलिस्ट बच्चे ही उच्च पदों पर चयनित हो सकते हैं। ऐसे महत्वपूर्ण पद पर सोनालिका के चयन से समाज एवं शहर में हर्ष की लहर छा गई। सोनालिका को घर पर बधाई देने का तांता लगा रहा। जिसमें प्रमुख रूप से हरीश मोटलानी, सुनील उभरानी, पवन गणसानी, राजा माखीजा, चंद्रपाल कटियारा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सांसद संतोष ने दी बधाई
सांसद संतोष पांडे ने सोनालिका के चयन पर हर्ष व्यक्त करते शुभकामनाएं दूरभाष पर दी। साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश डुलानी सहित पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी, वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी, बक्साराम अंदानी, घनश्यामदास गंगवानी एवं महासचिव अमर लालवानी ने सोनालिका रुचंदानी को बधाइयां प्रेषित की। उक्त जानकारी पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने दी है।