राजनांदगांव

स्वच्छता अभियान : चिखली तालाब के पास सफाई
14-Dec-2023 4:29 PM
स्वच्छता अभियान : चिखली तालाब के पास सफाई

स्वच्छता अपनाने महापौर ने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन निर्देशानुसार 12 से 16 दिसम्बर तक जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाने की कड़ी में बीते दिनों अभियान के पहले दिन गौरव स्थल सहित शहर के ग्रामीण वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया और बुधवार सुबह चिखली वार्ड में शीतला मंदिर तालाब के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। 

अभियान में महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित गणेश पवार, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, पूर्णिमा नागदेवे एवं वार्ड के नागरिकों ने शीतला तालाब के आसपास साफ -सफाई कर कटीली झाडियां काटकर व झिल्ली पन्नी उठाया। इसके अलावा मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर, 18 एकड़ पेंड्री आदि क्षेत्रों में भी जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई किया। 
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शहर में 12 से 16 दिसम्बर तक जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। नगर निगम की टीम निगम पदाधिकारी एवं जनभागीदारी से शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे दिल्ली दरवाजा के पास, तालाब के किनारे, मंदिर परिसर के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ -सफाई कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। संस्कारधानी के लोग स्वस्फूर्त होकर स्वच्छता से जुड़ रहे है और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा कि हमें कुछ दिन चलने वाले स्वच्छता अभियान में ही नहीं जुडऩा है, बल्कि हर दिन स्वच्छता अपनाकर अपने शहर को स्वच्छ एवं साफ  बनाना है।
 


अन्य पोस्ट