राजनांदगांव

लोको पायलट के घर से साढ़े 4 लाख के जेवर पार
14-Dec-2023 12:57 PM
लोको पायलट के घर से साढ़े 4 लाख के जेवर पार

सपरिवार गए थे हैदराबाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
डोंगरगढ़ के एक कॉलोनी में रेल्वे के लोको पायलट के सूने घर से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। पड़ोसी द्वारा चोरी की वारदात की खबर मिलने के बाद लोको पायलट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की।  

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के गुरूदेव रेसीडेंस में रहने वाले छोटेलाल गौतम रेल्वे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। बीते 12 और 13 दिसंबर की दरम्यानी रात को चोरी की घटना सामने आई। दरअसल, छोटेलाल गौतम अपनी बेटी के दाखिले के लिए सपरिवार हैदराबाद गए थे।

11 दिसंबर को वह निजी कार से हैदराबाद रवाना हुए थे। उनके जाने के अगले दिन चोर ने घर में घुसकर सोने का हार, झुमका, कंगन, और कान की बाली समेत कुल 4 लाख 49 हजार 800 रुपए के आभूषण पार कर दिए। 

बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने हैदराबाद में मौजूद परिवार को घटना की जानकारी दी। घर लौटने पर छोटेलाल ने देखा कि आलमारी में रखे जेवरात गायब थे। साथ ही अन्य सामान बिखरे पड़े थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट