राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आम नागरिकों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों को सुनने कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम प्रारंभ किया है। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में मंगलवार को आए जिले के 5 नागरिकगणों से कलेक्टर ने मुलाकात कर उनकी शिकायत, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने निर्देशित किया।
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में मरारपारा के वार्ड वासियों ने अपने वार्ड में संचालित मटन दुकान को स्थानांतरित करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। वार्डवासियों ने कलेक्टर को आवेदन देते बताया कि वार्ड में मटन दुकान संचालित होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में विगत 5 वर्ष से लगातार आवेदन देने के उपरांत भी मटन दुकान स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। वार्डवासियों ने अपनी समस्या से निजात दिलाने अनुरोध किया है।
इसी प्रकार ग्राम पांडरवानी से आए आवेदक देव कुमार ने अपनी पत्नी का मृत्यु हो जाने पर जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत कराए गए बीमा की राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया गया था। उनकी पत्नी का देहांत 26 अगस्त 2022 को हो गई है। संबंधित बैंक शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा से संपर्क करने पर उनके द्वारा बीमा की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देते अपनी समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया है।