राजनांदगांव

मुख्य दरवाजा और पर्दे जलकर खाक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर। शहर के स्टेशनपारा की एक महिला कांग्रेसी पार्षद के घर में आग लगाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।
11 दिसंबर की आधी रात को पेट्रोल छिडक़कर पार्षद के घर को जलाने की नीयत से आग लगाई गई। आगजनी से मुख्य दरवाजा और घर के अंदर के पर्दे जलकर खाक हो गए। पड़ोसियों ने सुबह आग लगाने की खबर महिला पार्षद और उनके बेटे को दी, तब मामले की जानकारी सामने आई।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशनपारा वार्ड नं. 11 की महिला पार्षद नाजमा बेगम और कांग्रेस के उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के घर को आग लगाने की कोशिश की गई। इस मामले को लेकर चिखली पुलिस से शिकायत की गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने लोकेश यादव और आयुष रणकुरे नामक दो युवक को हिरासत में लिया। दोनों ने आगजनी करना कबूल किया है।
चिखली पुलिस चौकी प्रभारी नरेन्द्र बंजारे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपियों के विरूद्ध आगजनी करने के तहत गैरजमानतीय अपराध दर्ज किया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों का पूर्व में भी विधानसभा चुनाव के दौरान आसिफ अली से विवाद हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के बैनर-पोस्टर को जलाने और फाडऩे की शिकायत पुलिस से की गई थी। इसी बात की रंजिश के चलते आग लगाने की कोशिश की गई।
इधर, महापौर हेमा देशमुख ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि सत्ता बदलते ही कांग्रेस पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस से महापौर ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है।