राजनांदगांव

अजीज पब्लिक स्कूल ‘मिशन लाइफ’ अपनाने वाला देश का पहला लाइफ स्कूल बना
12-Dec-2023 3:31 PM
अजीज पब्लिक स्कूल ‘मिशन लाइफ’ अपनाने वाला देश का पहला लाइफ  स्कूल बना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
आईबी ग्रुप देश में कृषि व्यवसाय करने वाला एक ऐसा समूह है। जिसने यूनिसेफ के साथ मिलकर पर्यावरण और जलवायु संरक्षण के लिए शुरू किए गए अभियान ‘मिशन लाइफ’ का हिस्सा बनने वाला है। इसी पहल के अंतर्गत 8 दिसंबर को सीबीएससी से मान्यता प्राप्त आईबी का ‘अजीज पब्लिक स्कूल’ इसकी शुरूआत करने वाला देश का पहला ‘लाइफ  स्कूल‘ बना है।

इस कार्यक्रम में यूनिसेफ के अधिकारी, अजीज पब्लिक स्कूल की निदेशक तनाज अजीज, डॉ. पॉलोमी बेनर्जी, ईएसजी हेड आईबी ग्रुप स्कूल प्रिंसिपल श्री ठाकुर, माय एफएम 94.3 की रेडियो जॉकी अंजनी और अजीज स्कूल के लगभग 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आईबी ग्रुप की एचआर निदेशक तनाज अजीज ने कहा कि आईबी ग्रुप अपने अभियान ‘पहल’ के तहत शाला परिसर में पर्यावरण के अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने और एपीएस विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण से संबधित अच्छी आदतें पैदा करने की पहल का नेतृत्व कर रहा है। हमारा लक्ष्य शिक्षा के लिए स्थायी दृष्टिकोण को बढ़ावा देते 2024 तक एपीएस की सभी आठ शाखाओं को ‘लाइफ स्कूल’ के रूप में परिवर्तित करना है।  एपीएस अपनी लाईफ स्कूल में ऊर्जा संरक्षण, जल स्थिरता, पर्यावरण पर एकल प्लास्टिक का प्रभाव,  स्थायी खाद्य प्रणाली, अपशिष्ट में कमी,  स्वस्थ जीवन शैली एवं ई-कचरा प्रबंधन की पहल शुरू करेगा। 

स्कूल प्रिंसिपल सचिन सिंह ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित करते अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के साथ संकल्प लिया कि देशभर में अजीज पब्लिक स्कूल जलवायु संरक्षण के एक उदाहरण बनेगा।


अन्य पोस्ट