राजनांदगांव

महापौर व जनप्रतिनिधियों ने की गौरव स्थल की सफाई
12-Dec-2023 3:30 PM
महापौर व जनप्रतिनिधियों ने  की गौरव स्थल की सफाई

स्वच्छता अभियान में शामिल हुए पूर्व महापौर यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
 शहर के नए बस स्टैंड के समीप स्थित गौरव स्थल में महापौर हेमा देशमुख और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान के तहत  स्थल को कचरे व झाडियों से मुक्त किया। अभियान में पूर्व महापौर मधुसूदन यादव भी शामिल हुए। 

नगर निगम द्वारा आयोजित सफाई अभियान में आज सुबह  एमआईसी मेम्बरों के अलावा एल्डरमेन व पार्षदगण मौजूद थे। लंबे समय से स्थल की सफाई नहीं की गई थी। गौरवस्थल के पूरे परिसर को कचरे से मुक्त किया गया। खरपतवार और झाडिय़ों को भी अभियान के तहत हटाया गया। शहीदों की याद में बने इस स्थल में सभी जनप्रतिनिधियों ने सुबह झाडू चलाया। तत्पश्चात अन्य साधनों से परिसर में स्थित छोटे खरपतवार और कटीले झाडियों की भी सफाई की गई। 

इस अभियान के कारण गौरवस्थल स्वच्छ नजर आ रहा है। महापौर की अगुवाई में हुए इस अभियान में पूर्व महापौर श्री यादव ने भी श्रमदान किया। इसके अलावा शहर के अलग-अलग सामाजिक संगठनों और युवाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मुहिम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, संतोष पिल्ले, मधु बैद, गणेश पवार, विजय राय व निगम के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट