राजनांदगांव

नांदगांव मेडिकल कॉलेज के एकमात्र कैंसर विशेषज्ञ ने छोड़ी नौकरी
11-Dec-2023 3:34 PM
नांदगांव मेडिकल कॉलेज के एकमात्र कैंसर विशेषज्ञ ने छोड़ी नौकरी

उपकरणों की कमी से हताश होकर सेवा से हुए पृथक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक ने उपकरणों की कमी से हताश होकर नौकरी छोड़ दी।  एक साल पूर्व उक्त विशेषज्ञ को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा देकर सेवा में लिया गया था। मेडिकल कॉलेज में अब इसके चलते कैंसर पीडि़त मरीजों का उपचार और कीमो थेरेपी संभव नहीं रह गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक वर्ष पूर्व कैंसर विशेषज्ञ डॉ. चैतन्य साहू की नियुक्ति की गई थी। मरीजों को लगातार ीमो थेरेपी का लाभ पहुंचा रहे डॉ. चैतन्य साहू ने अपने कर्तव्य को सब कुछ समझा, अच्छी से अच्छी सेवा देने का प्रयास किया। सूत्र बताते हैं कि कम से कम आधा दर्जन कैंसर मरीज प्रतिदिन कीमो थेरेपी के लिए अस्पताल पहुंच रहे थे।

जरूरत को देखते हुए डॉ. चैतन्य साहू ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन से आवश्यक उपकरण और जूनियर डॉक्टरों की मांग की। प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार का सकारात्मक सहयोग न मिलने से आखिरकार डॉ. चैतन्य साहू ने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। एक विशेषज्ञ डॉक्टर के इस प्रकार त्यागपत्र से कैंसर यूनिट के बंद होने का अंदेशा भी होने लगा है। 


अन्य पोस्ट