राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। शहर के चौक-चौराहों में फेरी लगाने व घूमने वाले 21 संदिग्धों का कोतवाली पुलिस द्वारा एसएस रोल किया जा रहा है। बताया गया गया कि एसएल रोल तस्दी के लिए अलग-अलग जिलों व राज्यों के संबंधित थानों में भेजा गया है। जानकारी मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 9 दिसंबर को शहर के चौक-चौराहों में फेरी करने व घूमने वाले 21 लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर सभी का एसएस रोल जारी कर उसके निवास क्षेत्र के थानों में तस्दीक हेतु प्रतिवेदन भेजा गया। तस्दीक रिपोर्ट में प्रतिकूल टीप पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा। लगातार थाना क्षेत्रों में फेरी करने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है।
कोतवाली पुलिस राजनांदगांव शहर के लोगों से अपील करती है कि सभी अपने किरायेदारों की जानकारी थाना में उपलब्ध कराएं एवं बाहर से आए संदिग्ध लोगों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया जाए।