राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर ने जिले के 185 ग्राम पंचायतों में शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी विभाग के नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दिन उपस्थित रहकर योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए बनाए गए निर्देशों की जानकारी देकर अधिकारियों को योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य सभी विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच प्रत्येक ग्राम, नगरवासियों तक पहुंचाना है। योजना के संबंध वास्तविक स्थिति प्राप्त करना है। योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रचार-प्रसार और जागरूकता फैलाना है। नागरिकों से ली गई व्यक्तिगत कहानियां अनुभव को साझा करने हेतु उनसे से बातचीत किया जाना है। यात्रा के दौरान ही विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों जो योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गए हैैैं। उनका तत्काल पंजीयन कर उन्हें लाभ पहुंचाना है।
समिति का किया जाएगा गठन
योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय कमेटी का गठन, ग्राम पंचायतवार स्तरीय कमेटी का गठन, नगरी निकाय कमेटी का गठन किया जाएगा।
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी, नगरी निकाय नोडल अधिकारी, पोर्टल में एंट्री हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
कार्ययोजना-जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तथा विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के लिए 6 जीपीएस से सुसज्जित मोबाइल वैन प्राप्त होगी जो कि प्रत्येक ब्लॉक के लिए 2-2 उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायत वार्ड 15 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच प्रत्येक ग्राम पंचायत में मोबाइल वैन पहुंचेगी। इसके लिए प्रत्येक दिवस के लिए 2 ग्राम पंचायत का प्लान तैयार का रूट चार्ट तैयार किया गया है। यात्रा दिवस के दिन ग्राम, नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक होगी। इसके लिए 3 से 4 दिवस पूर्व से ही ग्राम पंचायत कोटवार के माध्यम से पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाएगा।
यात्रा पूर्व की तैयारी
ग्राम स्तरीय समिति द्वारा उत्सव का आयोजन तथा स्वागत हेतु कार्य योजना तैयार किया जाएगा। यात्रा का प्रचार-प्रसार, कृषि सहकारी समिति, स्व सहायता समूह के साथ बैठक, स्कूल के प्राचार्य, आशा वर्कर, हितग्राहियों का चिन्हांकन, सफलता की कहानी के हितग्राहियों का चिन्हांकन, संस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कलाकारों का चिन्हांकन किया जाएगा।
आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत तहसील डोंगरगढ़ एवं छुरिया तहसील के आपदा प्रभावितों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की है। डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि, अधिक वर्मा एवं आंधी-तूफान से 50 मकान आंशिक क्षति होने पर 3 लाख 8 हजार 600 रुपए, अधिक वर्षा से तारबांध फूटने से फसल क्षति, गाद व मिट्टी भरने से क्षति होने पर 76 हजार 230 रुपए एवं आग से 1 मकान पूर्णत: क्षति होने पर 9 हजार रुपए तथा छुरिया तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से 26 मकान आंशिक क्षति होने पर 1 लाख 4 हजार रुपए , अतिवृष्टि से 1 मकान पूर्णत: क्षति होने पर 9 लाख 60 हजार रुपए , बाढ़-चक्रवात से हानि होने पर 4 हजार 751 रुपए व 32 हजार रुपए तथा आपदा से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।