राजनांदगांव

चलित थाना में लोगों की सुनी समस्याएं, नियमों की दी जानकारी
09-Dec-2023 4:17 PM
चलित थाना में लोगों की सुनी समस्याएं, नियमों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 दिसंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के थाना व चौकी क्षेत्रों में पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन में बेसिंग पुलिसिंग के तहत चलित थाना एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केसीजी जिले के सामान्य एवं नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों के ग्रामों में चलित थाना लगाकर आमजनों की शिकायतों को सुना गया। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को सायबर अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं यातायात नियमों व संबंधित कानूनी जानकारी दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस एवं आम जनता के मध्य मधुर समन्वय स्थापित करने एवं ग्रामीणों की समस्या की सुनवाई तथा निराकरण के लिए बेसिक पुलिसिंग के तहत जिला अंतर्गत ग्रामों में लगातार चलित थाना एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला में विधानसभा चुनाव 2023 शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला केसीजी के थाना खैरागढ़ के ग्राम बढईटोला, पुलिस चौकी जालबांधा के ग्राम जालबांधा, थाना छुईखदान के ग्राम कुलीकसा, थाना गंडई के ग्राम ठंढार, थाना ठेलकाडीह के ग्राम चारभाठा, थाना गातापर के ग्राम टेमरी, थाना साल्हेवारा के ग्राम आमगांव, थाना मोहगांव के ग्राम बेगरी में चलित थाना लगाया गया। चलित थाना में मौके पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। ग्रामीणों की छोटी-मोटी शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों को सायबर अपराध, बैंक फ्रॉड, इनामी लॉटरी, महिला संबंधित अपराध, नाबालिग बच्चों से संबंधित अपराध पॉक्सो एक्ट सहित कानूनी जानकारी दिया गया। साथ ही यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताकर प्रमुख रूप से मोटर साइकिल में तीन सवारी बैठकर नहीं चलने, शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, अत्याधिक तेज गति से वाहन नहीं चलाने, मोटर साइकिल में प्रेशर हॉर्न का उपयोग नहीं करने, मोडिफाइड या फटा सायलेंसर का उपयोग नहीं करने, मालवाहक वाहन में सवारी नहीं बैठाने, वाहनों के कागजात दुरुस्त रखने समझाइश दिया गया। साथ ही ग्रामों में अवैध गतिविधिया जैसे अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा आदि क्रियाकलाप में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने अपील किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट