राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। सोमनी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। बताया गया कि आरोपी मृतिका का देवर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मृतक के परिजनों एवं गवाहों का कथन लेने पर पता चला कि पारिवारिक वाद-विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर पिंटू यादव 32 वर्ष द्वारा हत्या करने का प्लान बनाकर 30 नवंबर को सुबह मृतिका उमायादव फार्म हाउस में काम करने साइकिल से जा रही थी, तभी आरोपी ग्राम तुमड़ीलेवा व शिकारीटोला नाला के पास जाकर उसके सिर व चेहरे पर बबूल के डंडे से लगातार वार कर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक को पकडक़र पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय नयायालय में पेश किया गया।