राजनांदगांव

दिन दहाड़े युवक से लूट,तीन नाबालिग समेत 5 आरोपी पकड़ाए
07-Dec-2023 3:33 PM
दिन दहाड़े युवक से लूट,तीन नाबालिग समेत 5 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 दिसंबर। फरहद चौक फ्लाई ओवर के पास दिन दहाड़े एक युवक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 विधि से संघर्षरत बालक समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के अंदर लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की मोबाइल कीमती 14 हजार, नगदी रकम 1500 रुपए व घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल कीमती एक लाख रुपए को बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार सिंगदई निवासी कृष्णा कुमार देवांगन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे वह अपने ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा कर लिफ्ट लेकर अपने घर सिंगदई जा रहा था। रास्ते मे उसने लिफ्ट लिया और फरहद चौक के पास उतरा, फिर वहां से वह पैदल जा रहा था कि मेन रोड फरहद चौक फ्लाई ओवर आगे पहुंचा था कि पीछे से दो मोटर साइकिल में कुछ अज्ञात लोग आए और उसे रोककर उसके साथ मारपीट किए और उसका मोबाइल तथा उसके पर्स में 1500 रुपए था, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेस एवं ब्लूटूथ ईयर फोन को लूट लिए,  जिस पर थाना लालबाग में अपराध  कायम कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया। नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते रात्रि में ही टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश हर पहलू पर किया गया। मुखबीर सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को पकड़ा गया। जिसमें से 3 आरोपी विधि से संघर्षरत बालक हैं तथा 2 आरोपी परमानंद गोंड़ 23 साल और मिथलेश ओटी 18 साल 11 माह दोनों निवासी रेवाडीह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लूट करना स्वीकार किया एवं लूट किया गया मशरूका मोबाइल व नगदी रकम 1500 रुपए एवं घटना में इस्तेमाल 2 मोटर साइकिल कीमती एक लाख रुपए पेश करने पर विधिवत जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट