राजनांदगांव

मप्र की शराब जब्त, आरोपियों की तलाश
07-Dec-2023 3:06 PM
मप्र की शराब जब्त,  आरोपियों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
सूमो वाहन में अवैध रूप से मप्र निर्मित अंग्रेजी मदिरा गोवा व्हीस्की की तस्करी करने वाले वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। वहीं वाहन में सवार आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, निरीक्षक भरत बरेठ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव एवं सायबर टीम राजनांदगांव के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ  चलाए गए मुहिम के तहत मुखबिर सूचना के आधार पर 6 दिसंबर को वाहन टाटा सूमो विस्टा का चालक वाहन में अवैध रूप से शराब भरकर गातापार होते ढारा-मोहारा रोड से भिलाई की ओर जाने निकला है, नाकेबंदी किए जाने पर  गाड़ी को तेज गति से भगाया। वाहन करेला खार खेत में अनियंत्रित होकर उतर गया। जिसका पीछा करते पहुंचने पर चालक भाग गया।

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर पीछे सीट में 13 बाक्स एवं बीच वाले सीट में 4 बाक्स में पैक जिसे खोलकर देखने पर मध्यप्रदेश में निर्मित एवं विक्रय के लिए अधिकृत अंकित अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब प्रत्येक शीशी में 180 एमएल भरी हुई 680 शीशी कुल मंदिरा 122.400 बल्क लीटर कीमती 74800 रुपए एवं वाहन टाटा सुमो विस्टा एवं जुमला कीमती 574800 रुपए को जब्त किया जाकर मामला 34(2) आब. एक्ट के अंतर्गत पाए जाने से अपराध पंजीबंद्ध किया गया। फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है। मूल वाहन मालिक से चर्चा किए जाने पर बताया कि छावनी निवासी जयंत बंजारे को विक्रय करना बताया।


अन्य पोस्ट