राजनांदगांव

अधिकारी ने जताया आभार
06-Dec-2023 3:38 PM
अधिकारी ने जताया आभार

राजनांदगांव, 6 दिसंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से मिले सहयोग के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी हेमलाल प्रभाकर ने कृतज्ञता ज्ञापित किया है।

उन्होंने मीडिया के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते आभार संदेश में उल्लेख किया है कि पत्रकार साथियों ने जिला निर्वाचन आयोग से संबंधित खबरें हो या जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय, लोकतंत्र के सबसे बड़ा पर्व, मतदान का अवसर हो या मतगणना का परिणाम या जिले की सामाजिक मानवीय खबरें हो, जिस तत्परता और गंभीरता से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया में जगह दी है। उसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी आपके सहयोग के लिए कृतज्ञता प्रकट करती है।


अन्य पोस्ट