राजनांदगांव

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
02-Dec-2023 3:52 PM
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर।
आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी द्वारा अपने भाई बहू की संतान नहीं होने पर तुम बांझ हो बोलकर ताना मारता था। बांझ बोलकर ताना मारने से परेशान होकर मृतिका रेखाबाई नेताम ने अपने घर कमरा के म्यार में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या किया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी फरार था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर 2022 को सूचक निर्मल नेताम पिता स्व. अंजोरीराम नेताम  48 साल साकिन बिटेझर की रिपोर्ट पर थाना खडग़ांव में मर्ग क्र. 37/23 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया। मर्ग जांच दौरान ज्ञात हुआ कि मृतिका रेखाबाई नेताम को बच्चा नहीं होने से बांझ हो बोलकर आरोपी प्रेमसिंह नेताम 53 साल सा. बिटेझर द्वारा उलाहना/ताना मारकर प्रताडि़त करता था।

आरोपी की दुष्प्रेरणा से मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच पर अपराध धारा 306 भादवि का घटित होना पाए जाने से अपराध क्र. 84/23 धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से मोहला-मानपुर-अं. चौकी पुलिस अधीक्षक  रत्ना सिंह  के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं पुलिस अनु.अधि. मानपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना खडग़ांव प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया। आरोपी के सकुनत से फरार था। घर आने की सूचना मिलने पर आरोपी प्रेमसिंह नेताम को अभिरक्षा में लिया गया, जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर 30 नवंबर को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अं. चौकी में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल राजनांदगांव निरूध्द किया गया।

 


अन्य पोस्ट