राजनांदगांव

लेखा समाधान करने का मिलेगा एक और अवसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना परिणाम की घोषणा के 26वें दिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लेखा समाधान बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय की न्यूनोक्त राशि, यदि कोई है, का लेखा समाधान करने का एक और अवसर दिया जाएगा।
उक्त बैठक की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को परिणाम की घोषणा के दिन या उस दिन तक इस बैठक के बारे में लिखित रूप में सूचित किया जाएगा, ताकि अभ्यर्थी या उसके एजेंट बैठक में उपस्थित हो सकें और निर्वाचन व्यय के अपने लेखे में निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधान कर सकें। आयोग द्वारा जारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशकों का सार संग्रह अगस्त 2023 को जिले में पूर्व में ही निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रेषित की जा चुकी है। तद्संबंध में लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 78 के अनुसार निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों के लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी परिणाम की घोषणा की तारीख से 37वें दिन तक अंतिम रूप देंगे तथा निर्धारित प्रारूप में 38 वें दिन तक कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करेंगें। प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत करने पर अभ्यर्थीवार संवीक्षा रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के 03 दिवस के भीतर ईईएमएस सॉफ्टवेयर में डाटा प्रविष्ट कराया जाएगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब न हो इसका ध्यान रखने कहा गया है। आयोग द्वारा जारी आदेश निर्देशों का अक्षरश: पालन करते अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखे, संलग्न निर्धारित प्रारूप में 2 प्रतियों में विशेष वाहक से अनिवार्यत: प्रस्तुत करने कहा गया है। जिससे समय सीमा में जानकारी आयोग को प्रेषित की जा सकें।