राजनांदगांव

मतगणना पर्यवेक्षक अहमद ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
02-Dec-2023 3:28 PM
मतगणना पर्यवेक्षक अहमद ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक शकील अहमद ने शुक्रवार को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर  एस जयवर्धन, रिटर्निंग ऑफिसर   हेमेंद्र भुआर्य साथ थे। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों और कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन ने अपनी सार्थक जिम्मेदारी का निर्वहन पारदर्शिता पूर्वक किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने निर्वाचन में नियुक्त सभी अधिकारियों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाक मतपत्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए पारदर्शीता के साथ कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों को बेहद गंभीरता के साथ गणना करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अंतिम रूप में है, इसके लिए सभी की सहभागिता की आवश्यकता है।

अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा कैलकुलेटर
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत मतगणना दिवस 3 दिसंबर को सभी अभ्यर्थियों को मतगणना कार्य के लिए दो-दो कैलकुलेटर उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग से जारी निर्देशानुसार मतगणना दिवस पर सुचारू रूप से मतगणना कार्य को संपन्न करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थियों को 2 -2 कैलकुलेटर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट