राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जल संयंत्र गृह मोहारा के 17 एवं 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट में हुए इंटर कलेक्शन राईजिंग पाईप लाईन लिकेज हो गया है, जिसका मरम्मत कार्य 1 दिसम्बर 2023 को किया जाना है, जिस हेतु 17 एवं 27 एमएलडी प्लांट कुछ घंटो के लिये बंद किया जाना है। उक्त कार्य किये जाने के कारण 17 एवं 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट से भरने वाली इंदिरा नगर (हास्पिटल परिसर) टंकी, सिंगदई मोहड़ टंकी,लखोली कन्हारपुरी टंकी, कंचनबाग टंकी, टांकाघर नया आरसीसी टंकी, टांकाघर नया टंकी, टांकाघर टंकी, शंकरपुर नया टंकी, चिखली (दीनदयाल नगर) टंकी, तुलसीपुर टंकी, नवागांव टंकी, यातायात नगर टंकी,न्यू सिविल लाईन टंकी, आरके नगर टंकी विलंब से भर पाएगी।
इस कारण उपरोक्त टंकियों से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 1 दिसम्बर की शाम को पानी सप्लाई विलंब से होगी। कल 2 दिसम्बर सुबह से पेयजल सप्लाई निर्धारित समय से होगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।