राजनांदगांव

प्रांताध्यक्ष गाजी को पेंशनर्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
01-Dec-2023 3:47 PM
प्रांताध्यक्ष गाजी को पेंशनर्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 1 दिसंबर।  पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी को पेंशनर्स भवन में एक शोकसभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। 
जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डीएन साहू ने बताया कि हाजी डॉ. केबी गाजी सन् 2003 से 27 नवंबर 2023  मृत्य पर्यन्त लगातार पेशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं प्रांताध्यक्ष रहे। वह एक कुशल पशुचिकित्सक के साथ ही समाजसेवी, मृदुभाषी, कुशल संगठनकर्ता, शायर एवं लेखक भी थे। ये पेंशनरों के मार्गदर्शक एवं संरक्षक भी थे। उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालों में  आरके दुबे, गेंदराम देवांगन, बीटी वाल्दे, डीडी पाण्डे, पूर्णानंद नेताम, पुरूषोत्तम साहू, तीरथराम यादव, मारूति शरणसिंह समेत अन्य लोग शामिल थे। 
 यह जानकारी बीटी वाल्दे ने दी।

 


अन्य पोस्ट