राजनांदगांव

मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ में भाजपा की बनेगी सरकार - पारख
01-Dec-2023 3:37 PM
मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ में भाजपा की बनेगी सरकार - पारख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात अपने दावे में विश्वासपूर्वक कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनने जा रही है । श्री पारख ने कहा कि 5 वर्षों में  भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार एवं वादाखिलाफी के कारण सरकार की नीतियों से परेशान जनता ने भूपेश सरकार की घोषणा पत्र पर कतई विश्वास नहीं किया है, क्योंकि पिछली बार भी  36 वायदों साथ भरोसे सरकार बनाई गई थी, वह सरकार ने पूरे नहीं किया। साथ ही इस बार भाजपा ने संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी योजना लाकर लोगों का दिल जीत लिया। जिसके कारण यहां के सभी वर्गों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है, इसलिए छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।


अन्य पोस्ट