राजनांदगांव

व्हीलचेयर बास्केटबॉल स्पर्धा में महाराष्ट्र विजेता
01-Dec-2023 3:33 PM
व्हीलचेयर बास्केटबॉल स्पर्धा में महाराष्ट्र विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के सहयोग से आयोजित सीनियर नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल में महाराष्ट्र पुरुष व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम ने कर्नाटक की टीम को 41-32 अंक से परास्त कर लगातार सातवीं बार स्वर्ण पदक जीता। 

छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी और नेशनल प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुनील गोलछा ने बताया कि जब से यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, तब से महाराष्ट्र पुरुष टीम विजेता है। पंजाब ने तमिलनाडु को 36-14 अंक से परास्त कर कांस्य पदक जीता। सुनील गोलछा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन समारोह  युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार परमानंद रजक, अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एवं बास्केटबॉल के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर कालवा राजेश्वर राव, अंतराष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल कोच जशपाल धानी  के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी, कोच व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव लुईस जार्ज, टेक्नीकल कमिश्नर अब्राहम पोलो, अंतराष्ट्रीय रेफरी राजन, अमित कुमार, मेधना मुणोत सहित व्हीलचेयर बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, पत्रकार गण व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

इस अवसर पर व्हीलचेयर बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों  को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाडिय़ों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक, व्यक्तिगत पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी सहयोगियों एवं अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
 


अन्य पोस्ट