राजनांदगांव

सिपाही पर जुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। खैरागढ़ जिले के जालबांधा आउटपोस्ट में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने दो लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए लिए हैं। आरक्षक के खिलाफ राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी जवान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक खैरागढ़ जिले के जालाबांधा पुलिस चौकी में पदस्थ एक आरक्षक भागवत मेश्राम ने दुर्ग के रहने वाले दो युवकों विरेन्द्र साहू और विवेक साहू से वन विभाग में फारेस्ट गार्ड की नौकरी लगाने का झांसा देकर दो लाख रुपए लिए थे।
दोनों ने नौकरी मिलने की आस में आरक्षक द्वारा मांगी गई रकम को दे दिया था, लेकिन इसके बाद से नौकरी को लेकर दोनों शिकायतकर्ता आरक्षक का चक्कर लगा रहे थे। अलग-अलग कारणों को गिनाकर आरक्षक टालमटोल कर रहा था। धीरे-धीरे शिकायतकर्ताओं को आरक्षक की नीयत पर शक हुआ और उन्होंने दिए गए रकम को वापस करने के लिए दबाव बनाया।
आरक्षक लगातार दोनों को रकम लौटाने के लिए आनाकानी करने लगा। जिससे परेशान होकर पीडि़त युवकों ने आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने आरक्षक भागवत मेश्राम के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने खैरागढ़ एसपी को इस संबंध में सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरक्षक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।