राजनांदगांव

भाजपा को हार का डर नहीं जीत का भरोसा - विजय
22-Nov-2023 3:08 PM
भाजपा को हार का डर नहीं जीत का भरोसा - विजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर।
नंदई गुरु घासीदास वार्ड नंबर 40 के पार्षद विजय राय ने पूर्व पार्षद हफीज खान के बयान पर पलटवार करते कहा कि हफीज खान भूपेश बघेल की चापलूसी करना बंद करें और सच्चाई को स्वीकार करें। 

श्री राय ने कहा कि हफीज खान ने कहा कि भाजपा को हार का डर था, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ बुलाया सर्वथा हास्यास्पद लगता है अगर ऐसा था, तो कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों को क्यों बुलाया ? विजय राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बना रही है, इसे हफीज खान अपने डायरी में नोट कर ले। 3 दिसंबर की दोपहर को खोलकर देख ले, बात सत्य निकलेगी।

भरोसे की सरकार कहने वाले भूपेश बघेल को राजनांदगांव के कांग्रेस नेताओं पर क्यों भरोसा नहीं था, जो यहां बाहर के प्रत्याशी लाकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विरुद्ध चुनाव लड़ाया। क्या राजनांदगांव के नेताओं में दम नहीं था कि डॉ. रमन सिंह से लड़ पाते?

 


अन्य पोस्ट