राजनांदगांव

नक्सल विरोधी अभियान में सफलता, अफसर-कर्मचारी हुए सम्मानित
22-Nov-2023 3:04 PM
नक्सल विरोधी अभियान में सफलता, अफसर-कर्मचारी हुए सम्मानित

असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश, एसपी ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राईम बैठक लेकर अपराध नियंत्रण एवं लंबित मामलों की गहनता से समीक्षा की गई। 

बैठक में विधानसभा चुनाव उत्कृष्ट, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न कराने एवं नक्सल विरोधी अभियान में सफलता प्राप्त करने के लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई निर्देश दिया गया। इसके अलावा आदतन अपराधियों के विरूद्ध सतत निगरानी रखने, गुंडा-बदमाश की फाईल खोलने निर्देश दिया गया। 

बैठक में समाज में परिशांति कायम करने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बाउंड ओवर करवाने, सायबर ठगी के मामलों में गंभीरतापूर्वक विवेचना कर प्रकरण के निराकरण करने, दीगर राज्यों के आरोपियों को पकडऩे  राज्यवार टीम बनाकर अभियान चलाने, जुआ-सट्टा, अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करने, सडक़ दुर्घटना में कमी लाने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई करने, लंबित अपराध के प्रतिशत में कमी लाने बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए। 

मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को केसीजी एसपी अंकिता शर्मा द्वारा  अति. पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे की उपस्थिति में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर विस चुनाव के परिणामों पर कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा बैठक ली। 
बैठक में थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध के प्रतिशत में कमी लाने बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए। थानों में लंबित अपराध, मर्ग एवं शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने हिदायत दी गई। अपराधों की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक माईनर एक्ट की कार्रवाई कर जुआ, अवैध शराब बिक्री, नशाखोरी पर नियंत्रण करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया। विधानसभा चुनाव के परिणामों को दृष्टिगत रखते थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों एवं अंतर्राज्यीय सीमा में अवैध शराब, गांजा व अन्य नशीले पदार्थ व असामाजिक तत्वों के आवागमन पर नियंत्रण के लिए मोबाइल चेक पोस्ट स्थापित कर जांच करते कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। 

एमवी एक्ट की कार्रवाई में गति लाने हिदायत दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से  समाज के वातावरण को दूषित करने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के सोशल मीडिया पर निगाह रखने हिदायत दिया गया। समाज में परिशांति कायम करने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बाउंड ओवर करवाए जाने निर्देश देते  आदतन अपराधियों के विरूद्व सतत् निगरानी रखने गुंडा-बदमाश की  फाईल खोलने निर्देश दिया गया। 

केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि महिलाओं और नाबालिगों की गुमशुदगी के मामलों में पुलिस टीम को फौरन कार्रवाई करने और लापता युवतियों की तलाश करने तत्काल एक्शन लेने कहा गया। साथ ही विधानसभा चुनाव उत्कृष्ट, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न कराने एवं नक्सल विरोधी अभियान में सफलता  प्राप्त करने हेतु पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त मीटिंग में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के समस्त थाना व चौकी प्रभारी शामिल थे।


अन्य पोस्ट