राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला राजनांदगांव के प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी एवं कार्यवाहक प्रांतीय जिलाध्यक्ष डीएन साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स शामिल थे।
बैठक में मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टैड बैंक के नोडल अधिकारी मुख्य प्रबंधक वरूण शुक्ला एवं उनकी टीम बैठक में शामिल होकर पेंशनरों से जीवित प्रमाण पत्र भरने की सुविधा प्रदान की। श्री शुक्ला द्वारा पेंशनरों से चर्चा कर सलाह देते कहा कि स्टैट बैंक की स्वास्थ्य बीमा योजना 65 वर्ष तक बढ़ाई गई है। जिसका लाभ ले सकते हैं। जिनका अन्य बैंक में खाता है। उनका आयकर कटौती की जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं होने से पेंशनरों को नुकसान उठाना पड़ता है। उससे बचना चाहिए। पेंशनरों की सावधि जमा योजना 15 लाख की सीमा को 30 लाख रुपए तक कर दिया गया है, जो आयकर की छूूट की परिधि में आता है। पेंशनर साथी जो शारीरिक रूप में अस्वस्थ्य हैं, जो बैंक नहीं पहुंच सकते उनकी जानकारी बैंक को दें। बैंक के अधिकारी उनके निवास स्थान जाकर जीवित प्रमाण पत्र भरेंगे। श्री शुक्ला द्वारा पेंशनरों की मांग पर भवन के लिए 25 कुर्सियां और 3 टेबल प्रदान किया गया।
दुर्ग जिला से विशेष अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू, राजनांदगांव से प्रांतीय महामंत्री केपी सिंग एवं कोषाध्यक्ष एसके सिंग, प्रांतीय उपाध्यक्ष यश.पी. टेमरे, पुष्पा सावरकर, प्रांतीय सचिव डीडी पांडे, केबी कुरैशी आदि ने अपने विचार रखे। अंत में जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डीएन साहू ने समस्त गतिविधियों पर समग्रता से प्रकाश डालते जानकारी दी। उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष बीटी बाल्दे ने दी।


