राजनांदगांव
क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। शहर के समीप पार्रीनाला पास आज सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से शहर समेत क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8 बजे पार्रीनाला के पास एक शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करते शव को पीएम के लिए भेज दिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती शहर के एक एजेंसी में काम करने वाले सुरेश जोशी 52 वर्ष के रूप में की है। इधर बुधवार सुबह पार्रीनाला के समीप शव मिलने की घटना से पार्रीनाला क्षेत्र के गांव और रहवासियों में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।


