राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में प्र. आर. सुंदरूराम चंद्रवंशी, आरक्षक बसंत राठिया, प्रेमलाल मंडावी, रविन्द्र मरकाम द्वारा 20 नवंबर को माननीय जेएमएफसी न्यायालय छुईखदान के प्रकरण क्र. 379/18, अपराध क्र. 136/18 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के 05 साल से फरार स्थायी वारंटी राजकुमार यादव 50 साल साकिन वार्ड क्र. 06 कोपेभाठा गंडई जिसका 20 नवंबर को सूचना मिली कि उक्त स्थाई वारंटी अपना अलग-अलग ठिकाना बदल-बदलकर लुक-छिपकर रह रह है, जो अभी अपने गृह निवास में आया हुआ है, जो भागने के फिराक में है।
सूचना के आधार पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर वार्ड क्र. 06 कोपेभाठा गंडई पहुंचकर स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं थाना लाकर माननीय न्यायालय छुईखदान में 20 नवंबर को पेश किया गया है। इसी प्रकार थाना गंडई के अन्य फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की पतातलाश की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।