राजनांदगांव

सभी समुदाय की बैठक में पुलिस से 5 दिन के भीतर जांच का खुलासा करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। शहर के बाहरी इलाके फरहद चौक में जली हुई हालत में मिले अंश खंडेलवाल की मौत की घटना को लेकर सभी समाजों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं व्यापारियों ने 5 दिन के भीतर घटना से जुड़े तथ्यों का खुलासा नहीं करने पर शहर बंद करने की चेतावनी दी है।
खंडेलवाल समाज ने अंश की मौत की घटना को कथित रूप से एक वारदात माना है। समाज का कहना है कि युवक की तथाकथित रूप से हत्या हुई है। पुलिस इस मामले में जांच करने के बजाय टालमटोल कर रही है।
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाज के अध्यक्ष शरद खंडेलवाल समेत अन्य समाज के प्रमुखों ने घटना की जांच को लेकर सवाल उठाए। पुलिस की कार्रवाई को लेकर समाज नाखुश है। खंडेलवाल समाज ने कहा कि 5 दिन के अंदर कार्रवाई का खुलासा नहीं होने पर शहर बंद किया जाएगा। वहीं महिलाओं ने भी वारदात को लेकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। समाज का कहना है कि युवक पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था, बल्कि वह धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेता था। यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। समाज के आक्रामक होने से अंश खंडेलवाल की मौत का मामला सुर्खियों में आ गया है।
शहर में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है। परिजन युवक की मौत को हत्या से जोडक़र देख रहे हैं। परिजनों का दावा है कि सरल स्वभाव के अंश खंडेलवाल की कतिपय लोगों ने हत्या की है। पुलिस से जल्द ही समूचे मामले से पर्दा हटाने की मांग की है।
पत्रकारवार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, सूरज खंडेलवाल, पूर्व महापौर अजीत जैन समेत अन्य लोग शामिल थे।