राजनांदगांव

कांग्रेस दूसरी बार पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार - हफीज
20-Nov-2023 3:35 PM
कांग्रेस दूसरी बार पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार - हफीज

 पूरे विधानसभा चुनाव में अकेले छाए रहे मुख्यमंत्री बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 नवंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हफीज खान ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सभी 90 सीटों पर लड़ा गया। जिसका सकारात्मक परिणाम तीन दिसंबर को मिलेगा। श्री बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

श्री खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पहले ही घबराई हुई नजर आई। शायद यही वजह रही कि प्रदेश में भाजपा द्वारा पूरे चुनाव के दौरान सर्वाधिक स्टार प्रचारकों को बुलवाकर चुनावी सभाएं ली गई।

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ में करीब दर्जनभर चुनावी सभाएं लेनी पड़ी। इतना ही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं को प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने चुनावी सभाओं को संबोधित करना पड़ा।

दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ही पूरा भरोसा जताया। पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी को पूरे चुनाव के दौरान प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ भेजा, लेकिन इन नेताओं के द्वारा भाजपा की तुलना में बहुत कम चुनावी सभाएं ली गई। इन सबके बावजूद पूरे विधानसभा चुनाव के परिदृश्य में अकेले भूपेश बघेल ही छाए रहे।

 साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने प्रयास करते रहे। तीन दिसंबर को मतगणना के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।


अन्य पोस्ट